हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहली बार खेल रही हैदराबाद एफसी छठे सीजन में अब तक दो मैच हार चुकी है. अब उसे शनिवार को जीएमसी बालायोगी एथलेटिक्स स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स का सामना करना है. हैदराबाद की टीम निश्चित तौर पर पिछली नाकामियों को भूलकर नई शुरुआत करना चाहेगी. हैदराबाद एफसी को अपने पहले मैच में एटीके और फिर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ हार मिली है. ऐसे में जबकि टीम में चोटिल और निलम्बित खिलाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है, कोच फिल ब्राउन के सामने नई चुनौतियां आ गई हैं.
ब्राउन ने इस अहम मैच से पहले कहा,"हम अपने शरीर को सही स्थिति में लाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. हम शुरुआत से ही ट्रेवल कर रहे हैं और अब जाकर हैदराबाद पहुंचे हैं. हमने अपने सामान खाली किए और रीलैक्स किया. अब देखना है कि घर में होने वाले ये दो मैच क्या परिणाम लाते हैं."
अहम खिलाड़ी बोबो, जाइल्स बार्नेस, साहिल पंवार और रफाएल गोमेज चोटिल हैं और नेस्टर गोर्डिलो निलम्बित हैं. स्टार खिलाड़ी मार्सेलिन्हो से टीम को काफी उम्मीदे हैं.