वास्को (गोवा): इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में लगातार तीन ड्रॉ खेलने के बाद हैदराबाद एफसी आज यहां वॉस्को के तिलक मैदान पर ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच में जीत सुनिश्चित करना चाहेगी.
हैदराबाद इस सीजन में अपने चार मैचों में अब तक अजेय है. लेकिन जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने के बावजूद टीम को पिछले लगातार तीन मैचों में अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा है. टीम ने ओपन प्ले से अब तक केवल एक ही गोल किया है.
हालांकि हैदराबाद के कोच मैनुएल मारक्वेज टीम पर किसी तरह के दबाव से इनकार कर रहे हैं.