हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी युवा टीमों में शामिल होने को लेकर स्थानीय खिलाड़ियों के लिए ओपन ट्रायल्स का आयोजन करेगी. यह युवा टीमें एआईएफएफ यूथ लीग के आगामी 2021-22 सत्र में भाग लेंगी. इसके लिए ओपन ट्रायल्स आठ से 11 अप्रैल तक होंगे. शहर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विकसित करने के उद्देश्य से मौजूदा ट्रायल्स तीन विभिन्न आयु वर्गो में अयोजित किए जाएंगे जिसमें हैदराबाद के निवासी ही शामिल हो सकते हैं.
अंडर-13 वर्गो के ट्रायल आठ अप्रैल, अंडर-15 के ट्रायल नौ अप्रैल और अंडर-18 वर्ग के ट्रायल 10 अप्रैल को होंगे. चयनित खिलाड़ियों का फाइनल राउंड 11 अप्रैल को होगा.