दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL की नई फ्रेंचाइजी हैदराबाद फुटबॉल क्लब का लोगो आया सामने - इंडियन सूपर लीग

25 अक्टूबर को इंडियन सुपर लीग की नई फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी अपना डेब्यू मैच एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ खेलेगी. फ्रेंचाइजी ने इससे पहले अपना लोगो लॉन्च किया है.

HYDERABAD FC

By

Published : Sep 22, 2019, 11:42 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 1:37 PM IST

हैरदाबाद : शनिवार को इंडियन सूपर लीग के नए फुटबॉल क्लब का लोगो सामने आया है. नए सीजन से पहले हैरदाबाद एफसी ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है.

कोहीनूर डायमंड के आकार में लिखा हुआ लोगो, उस पर हैदराबाद की शान चारमिनार के दो मिनार बने हुए हैं. क्लब के सह मालिक वरुण त्रिपुनेनी ने कहा,"1910 से ही हैदराबाद और खेल के बीच काफी गहरा रिश्ता है. उसके बाद 1920 और 1950 के दशक के बाद से भारत में फुटबॉल क्षेत्र में हैदराबाद का दबदबा हो गया था."

उन्होंने आगे कहा कि उनको यकीन है कि हैदराबाद एफसी को बहुत प्यार मिलेगा. विजय ने कहा,"क्लब का लोगो शहर के इतिहास से जुड़ा है, हमें उम्मीद है कि हैदराबाद एफसी को अपने रीजन में अच्छा काम करेगा. हम क्लब को बूस्ट कतर सकते हैं जो शहर के इतिहास और जड़ों में पहले से ही मौजूद है."

यह भी पढ़ें- फोटो पर कमेंट करना पड़ा युजवेंद्र चहल को भारी, रितिका सजदेह ने की बोलती बंद!

25 अक्टूबर को हैदराबाद एफसी अपना डेब्यू मैच एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ खेलेगी. 20 अक्टूबर से आईएसएल का छठा सीजन शुरू होने वाला है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details