दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद FC में ही बने रहेंगे अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी - Hyderabad FC

कट्टीमनी ने करार में विस्तार के बाद कहा, "मैंने अब क्लब के साथ दो साल बिताए हैं और मैं वास्तव में यहां बहुत खुश हूं. मेरे लिए यह एक आसान निर्णय था."

Laxmikant Kattimani
Laxmikant Kattimani

By

Published : Apr 24, 2021, 6:47 AM IST

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को अपने अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी के साथ करार में एक साल के विस्तार की घोषणा की. नए करार के मुताबिक गोवा में जन्मे कट्टीमनी ने 2021-22 सीजन के अंत तक क्लब के साथ बने रहेंगे.

कट्टीमनी ने करार में विस्तार के बाद कहा, "मैंने अब क्लब के साथ दो साल बिताए हैं और मैं वास्तव में यहां बहुत खुश हूं. मेरे लिए यह एक आसान निर्णय था."

31 वर्षीय अनुभवी गोलकीपर हैदराबाद एफसी के साथ शुरूआत से ही हैं और हाल ही में समाप्त हुए आईएसएल के सातवें सीजन में कोच मनोलो माक्र्वेज के लिए पसंदीदा गोलकीपर थे.

59 आईएसएल मैचों के साथ, कट्टीमनी हैदराबाद एफसी टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे जो पिछले सीजन में लीग में 5वें स्थान पर रहा था. कोच मानोलो का मानना है कि आगामी सत्र में उनका अनुभव क्लब के लिए काफई महत्वपूर्ण होगा.

सीरी-ए: रोमा ने एटलांटा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका

2020-21 के आईएसएल सीजन में, कट्टीमनी ने 14 मैचों में छह क्लीन शीट रखा था. कट्टीमनी की सफलता का प्रतीक यह है कि उन्होंने एक मैच में औसतन एक से भी कम गोल खाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details