हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम हैदराबाद एफसी ने शुक्रवार को अपने अनुभवी गोलकीपर लक्ष्मीकांत कट्टीमनी के साथ करार में एक साल के विस्तार की घोषणा की. नए करार के मुताबिक गोवा में जन्मे कट्टीमनी ने 2021-22 सीजन के अंत तक क्लब के साथ बने रहेंगे.
कट्टीमनी ने करार में विस्तार के बाद कहा, "मैंने अब क्लब के साथ दो साल बिताए हैं और मैं वास्तव में यहां बहुत खुश हूं. मेरे लिए यह एक आसान निर्णय था."
31 वर्षीय अनुभवी गोलकीपर हैदराबाद एफसी के साथ शुरूआत से ही हैं और हाल ही में समाप्त हुए आईएसएल के सातवें सीजन में कोच मनोलो माक्र्वेज के लिए पसंदीदा गोलकीपर थे.