दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हैदराबाद एफसी ने विक्टर के साथ किया करार - OF Crete FC

हैदराबाद एफसी ने आईएसएल के अगले सीजन के लिए ब्राजील के मिडफील्डर 31 वर्षीय जोआओ विक्टर के साथ एक साल का करार किया है.

जोआओ विक्टर
जोआओ विक्टर

By

Published : Aug 28, 2020, 10:27 PM IST

हैदराबाद: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी हैदराबाद एफसी ने लीग के आगामी सीजन के लिए ब्राजील के मिडफील्डर जोआओ विक्टर डी अल्बुकर्क ब्रूनो के साथ करार करने की शुक्रवार को घोषणा की.

31 वर्षीय विक्टर इससे पहले, ग्रीक सुपर लीग में ओएफआई क्रेटे एफसी का हिस्सा थे. हैदराबाद एफसी ने उनके साथ एक साल का करार किया है.

विक्टर ने इस करार पर कहा, "हैदराबाद एफसी के साथ करार करके मैं बहुत खुश हूं. ये एक रोमांचक परियोजना है और टीम की रचना को देखते हुए मेरे लिए एक अच्छी चुनौती है. हमारे पास टीम में अनुभवी और युवा भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. मुझे उम्मीद है कि मेरा अनुभव मैदान पर टीम की मदद करता है. मैं जल्द ही अपने साथियों के साथ जुड़ने और मैदान में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं."

जोआओ विक्टर

विक्टर 2005 में पेशेवर करियर की शुरूआत करने के बाद ब्राजील के घरेलू फुटबॉल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

इसके अलावा वो उज्बेकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके हैं. वो ला लीगा टीम माल्लोरका के लिए भी खेल चुके हैं.

पूर्व भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल

कुछ दिन पहले ही पूर्व भारतीय गोलकीपर सुब्रत पॉल भी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र से पहले जमशेदपुर एफसी को छोड़कर दो साल के अनुबंध पर हैदराबाद एफसी से जुड़े हैं. उन्होंने आईएसएल 2019-20 में जमशेदपुर के लिए 15 मैच खेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details