हैदराबाद :29 मार्च इस पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख थी और अब ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन आवेदकों के नाम को शॉर्टलिस्ट करने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, रोका, डी बियासी, एरिक्सन, क्रोट्स और रॉबर्ट जरनी ने भारत की फुटबॉल टीम के हेड कोच के लिए अप्लाई किया है. इनमें से कोई भी स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन की जगह ले सकता है.
भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के पद की रेस जारी, जानिए किसने-किसने किया अप्लाई - एआईएफएफ
बेंगलुरू एफसी के पूर्व कोच एल्बर्ट रोका ने भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच के पद के लिए अप्लाई किया है. हालांकि नेशनल टीम के कोच बनने की रेस में उनके साथ इटली के जियोवनी डी बाइसी और स्वीड हाकान भी टक्कर देने के लिए खड़े हैं.
roca
सूत्रों ने बताया,"चीन में मार्सेलो लिप्पी के असिस्टेंट मास्सीमिलियानो माड्डालोनी, एनईयूएफसी के कोच इल्को स्काट्टोरी और पूर्व बीएफसी कोच एश्ले वेस्टवुड भी इस रेस में हैं."रिपोर्ट के मुताबिक इस पद के लिए 40 लोगों ने अप्लाई किया है. गौरतलब है पूर्व कोच को सालाना तीन लाख डॉलर मिलते थे अब नए कोच को सालाना 3,50,000 डॉलर-4,00,000 डॉलर मिलेंगे.