दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'2020 फीफा U-17 विश्व कप भारतीय महिला फुटबॉल को दुनिया के सामने लाने का बेहतरीन मौका'

पूर्व भारतीय कप्तान ओइनम बेमबेम देवी का कहना है कि 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करना भारतीय महिला फुटबॉल के लिए फायदेमंद होगा.

ओइनम बेमबेम देवी

By

Published : Mar 27, 2019, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की पूर्व कप्तान ओइनम बेमबेम देवी का मानना है कि साल 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करना देश में फुटबॉल के लिए किसी क्रांति से कम नहीं होगा. इससे पहले साल 2017 में अंडर-17 पुरुष फुटबॉल विश्व कप के सफल आयोजन के बाद भारत पहली बार महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा.

फीफा अंडर-17 विश्व कप

पूर्व कप्तान ने बुधवार को कहा,"फीफा अंडर-17 विश्व कप भारत के लिए महिला फुटबॉल को दुनिया के सामने उजागर करने का बेहतरीन मौका है. मैं समझती हूं कि हम फीफा विश्व कप में कुछ मैच तो जीतेंगे."

ओइनम बेमबेम देवी

बेमबेम ने फिक्की गोल समिट कार्यक्रम के दौरान कहा,"मैंने अंडर-16 खिलाड़ियों के साथ काम किया है. वे बहुत बुद्धिमान हैं और जानती हैं कि खेल कैसे खेलना है. हम मौसम के कारण एएफसी अंडर-16 क्वालीफाइंग में हार गए क्योंकि हम शून्य से नीचे के तापमान में खेल रहे थे. मुझे यकीन है कि इस खेल में हम बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details