दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरोपा लीग से बाहर हुए हॉफेनहेम और लेवरकुसेन - यूरोपा लीग

हॉफेनहेम और बायेर लेवरकुसेन को यूरोपा लीग के अंतिम-32 दौर में हार मिली.

Europa League
Europa League

By

Published : Feb 26, 2021, 1:18 PM IST

बर्लिन :हॉफेनहेम और बायेर लेवरकुसेन का यूरोपा लीग में सफर समाप्त हो गया है. दोनों टीमों को अंतिम-32 दौर में हार मिली.

हॉफेनहेम को मोल्ड ने दूसरे चरण के मुकाबले में 2-0 से हराया. इस तरह मोल्ड ने कुल 5-3 के एग्रीगेट स्कोर के साथ अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया.

इसी तरह यंग ब्वाएज बर्न ने लेवरकुसेन को 2-0 से हराते हुए कुल 6-3 के एग्रीगेट स्कोर के साथ अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया.

मोल्ड की जीत में इरिक उलांड के दो गोल शामिल हैं जबकि यंग ब्वाएज बर्न के लिए क्रिस्टियन फासानाच और सबास्टियन जार्डन ने गोल किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details