दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मन लीग : हॉफेनहेम ने डॉर्टमंड को 2-1 से हराया - आंद्रेज क्रामेरिक

जर्मन लीग में हॉफेनहेम ने बोरूसिया डॉर्टमंड को 2-1 से हरा दिया. हॉफेनहेम की जीत में आंद्रेज क्रामेरिक और सर्गिस अदामयान ने एक-एक गोल कर अहम रोल निभाए.

Hoffenheim
Hoffenheim

By

Published : Dec 21, 2019, 5:59 PM IST

बर्लिन:आंद्रेज क्रामेरिक द्वारा अंतिम पलों में किए गए गोल की बदौलत हॉफेनहेम ने जर्मन लीग के 17वें दौर के मुकाबले में बोरूसिया डॉर्टमंड को 2-1 से हरा दिया. शुक्रवार को हुए इस मुकाबले में गेंद पर अधिकांश समय डॉर्टमंड का कब्जा रहा लेकिन हाफेनहेम ने सही समय पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए अपने लिए अहम गोल किया और तीन अंक अपने खाते में डालने में सफल रहा.

मैच का पहला गोल डॉर्टमंड की ओर से मारियो गोट्जे ने 17वें मिनट में किया. डॉर्टमंड ने मध्यांतर तक ये स्कोर सुरक्षित रखा. मध्यांतर के बाद भी काफी समय तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हुआ लेकिन 79वें मिनट में सर्गिस अदामयान ने गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया.

हॉफेनहेम vs बोरूसिया डॉर्टमंड

ऐसा लगा कि ये मैच 1-1 की बराबरी पर समाप्त होगा दोनों टीमों को अंक बांटना होगा लेकिन क्रामेरिक ने 87वें मिनट में गोल करते हुए हॉफेनहेम को 2-1 से आगे कर दिया. अंत तक यही स्कोर बरकरार रहा.

इस जीत के साथ हाफेनहेम छठे स्थान पर पहुंच गया है. उसके खाते में 17 मैचों से 27 अंक हैं जबकि डॉर्टमंड चौथे स्थान पर बना हुआ है. उसने 17 मैचों से 30 अंक जुटाए हैं. आरबी लीपजिग 16 मैचों से 34 अंक लेकर जर्मन लीग तालिका में शीर्ष पर विराजमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details