वास्को (गोवा): हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में निजाम्स नाम से मशहूर हैदराबाद एफसी एक सरप्राइज पैकेज के रूप में उभरा है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर यह टीम अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है और अब वह सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में एटीके मोहन बागान को हराकर पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करन चाहेगा.
आईएसएल में अपना दूसरा सीजन खेल रही हैदराबाद की टीम एक तरफ जहां शानदार फार्म में है वही एटीकेएमबी भी बेहतरीन फार्म की बदौलत न सिर्फ टेबल टॉपर बने हुए हैं बल्कि पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. इस टीम ने लगातार पांच जीत के साथ मुम्बई सिटी एफसी को टॉप से हटाया है. इस टीम ने बीते पांच मैचों में 13 गोल किए हैं और सिर्फ पांच गोल खाए हैं.
ISL-7 : ब्लास्टर्स से ड्रॉ खेल चेन्नइयन ने किया सीजन का समापन
प्लेऑफ का टिकट कटाने के बावजूद एटीकेएमबी को जीत के सख्त दरकार है क्योंकि निजाम्स पर जीत उसे लीग विनर्स शील्ड और एएफसी चैम्पियंस लीग स्पाट पक्की करा देगी.
हैदराबाद के कोच मैनुएल मारक्वेज ने कहा है कि एटीकेएमबी जैसी मजबूत टीम का टूर्नामेंट के इस स्तर पर सामना करना उनके टीम के लिए रोमांचक चुनौती होगा.
मारक्वेज ने कहा, "हम लीग की सबसे मजबूत टीम के खिलाफ खेलेंगे. अभी एटीकेएमबी लीग में सबसे अच्छे फार्म में है. यह काफी काम्पैक्ट टीम है और इसके पास एंटोनियो हाबास की शैली में खेलने वाले कई अच्छे खिलाड़ी हैं."