दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोलकाता में नहीं खेल पाने से दुखी है अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान जोहिब इस्लाम अमीरी ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण कोलकाता में फीफा विश्व कप क्वालीफायर का मैच नहीं खेल पाने से उनकी टीम बेहद निराश है.

Former Afghanistan captain Zohib Islam Amiri
Former Afghanistan captain Zohib Islam Amiri

By

Published : May 7, 2020, 12:27 PM IST

नई दिल्ली : जोहिब अमीरी ने अफगानिस्तान की सीनियर टीम की तरफ से 2005 में पदार्पण किया तथा तब से वो भारत के खिलाफ कई मुकाबलों का हिस्सा रहे. इनमें पिछले साल नवंबर में खेला गया फीफा विश्व कप 2022 क्वालीफाईंग मैच भी शामिल है. ये मैच 1-1 से बराबर छूटा था.

भारत और अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी

कोलकाता में खेलने के मायने क्या हैं

अमीरी ने कहा, ''भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच के लिए जब कोलकाता को मैच स्थल चुना गया तो हम काफी उत्साहित थे. जैसे ही घोषणा हुई सभी खिलाड़ी मुझसे पूछने लगे कि कोलकाता में खेलने के मायने क्या हैं.''

उन्होंने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ से कहा, ''मैं उनसे कह रहा था कि वो फुटबॉल खेलने के लिए सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक है. मैदान बेहतरीन है और स्टेडियम खचाखच भरा रहता है जो इसे यादगार बना देता है.'' अमीरी ने कहा, ''हमारी तरफ से हर तरह की तैयारी हो रखी थी और हम भारत आने को लेकर उत्साहित थे. दुर्भाग्य से मैच स्थगित हो गया. इससे हमारा दिल टूट गया.''

अफगानिस्तान की फुटबॉल टीम

जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में बिताया

आईलीग में गोकुलम केरला की तरफ से खेलने वाले अमीरी ने कहा कि मैच का कार्यक्रम फिर से तय होने के बाद वे भारत में खेलने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ''मैं भारत के अपने मित्रों से फिर से मिलने और उनका सामना करने का इंतजार कर रहा हूं. मैं गर्व से कहता हूं कि भारत मेरा दूसरा घर है. मैंने अपनी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा भारत में बिताया है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details