दुबई: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा है कि उन्होंने अपने जीवन में जीतों से ज्यादा हार से सीखा।. छेत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि जीवन में मैंने जीत से ज्यादा हार से सीखा है. मैं जब कुछ समय के लिए लगतार जीत रहा था तो मुझे लगा कि मैं लापरवाह सा हो गया था."
छेत्री की बात से कोहली सहमत दिखे और कहा, "हां, आप समझते हैं कि आप जीत से ज्यादा हार से सीख सकते हैं. जब आप जीतते हैं तो आप कई चीजों पर शायद ही ध्यान देते हो. लेकिन मैंने महसूस किया है कि हमें जीत पर भी गौर करना चाहिए. आपके पास सुधार करने और बेहतर होने के लिए हमेशा कुछ न कुछ होता है. अगर आप हार और जीत में निरंतरता बनाए रखते हैं तो आगे जाकर ज्यादा संतुलित हो जाएंगे."
छेत्री भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले स्थान पर हैं जबकि पूरे विश्व में वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं.
कोहली ने जब छेत्री से उनकी प्ररेणा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "किसी तरह की तुलना नहीं. मैं इसे लेकर खुशी महसूस करता हूं और भूल जाता हूं. फुटबॉल खेलना मजा है और फिर जो प्यार मिलता है वो अविश्वसनीय है. मैंने कभी इसके बारे में सोचा भी नहीं था."