दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए किस अपराध के लिए जेल जाने से बच गए इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैक्यूइर - Harry Maguire said to police officers 'do you know who I am?' during Greece altercation

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान को ग्रीस के आइसलैंड मायकोनोस में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वो परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे.

Harry Maguire
Harry Maguire

By

Published : Aug 25, 2020, 6:58 PM IST

लंदन:इंग्लैंड के डिफेंडर हैरी मैक्यूइर अगर पुलिस अधिकारी को रिश्वत देने और मारपीट करने के आरोप में दोषी भी पाए जाते हैं तो भी उन्हें जेल नहीं होगी.

मयकोनोस में उनके वकील ने इस बात की जानकारी दी है.

एक मीडिया हाउस की रिपोर्ट के मुताबिक, मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान को ग्रीस के आइसलैंड मायकोनोस में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वो परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे. उन्होंने दो रात पुलिस हिरासत में भी बिताई थीं.

मैक्यूइर ने मारपीट और रिश्वत देने के आरोपों को नकारा था.

हैरी मैक्यूइर

मायकोनोस में वकील जैनिस पानायोटाकोपाउलोस ने कहा है कि मैक्यूइर पर गंभीर आरोप नहीं हैं.

जैनिस ने एक मीडिया हाउस से कहा, "रिश्वत ग्रीस में काफी गंभीर अपराध है. लेकिन मुझे लगता है कि ये एक खराब आचरण बन गया है. ज्यादा से ज्यादा सजा पांच साल और जुर्माना हो सकता है."

उन्होंने कहा, "लेकिन कई अपराध काफी बड़े हैं और उन पर भारी जुर्माना है लेकिन निश्चित तौर पर जेल नहीं. ग्रीस के कानूनी तंत्र में हमारे पास दूसरा मौका रहता है."

For All Latest Updates

TAGGED:

court hears

ABOUT THE AUTHOR

...view details