दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टॉटेनहम के स्ट्राइकर केन छोटे समूह में फिर से ट्रेनिंग लेने को तैयार - इंग्लैंड फुटबॉल टीम

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कप्तान और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब टॉटेनहम हॉस्टपर के स्ट्राइकर हैरी केन लीग से हरी झंडी मिलने के बाद फिर से छोटे समूह में अभ्यास करने के लिए तैयार हैं.

Tottenham Hotspur striker Harry Kane
Tottenham Hotspur striker Harry Kane

By

Published : May 16, 2020, 9:13 AM IST

लंदन : इंग्लैंड में हाल के समय में फुटबॉलर फिर से व्यक्तिगत ट्रेनिंग पर लौट आए हैं. कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए इंग्लैंड में सभी तरह की खेल गतिविधियां मार्च के मध्य से ही स्थगित हुई पड़ी हुई हैं.

केन ने खुलासा किया कि उनके टीम साथियों ने कोविड-19 टेस्ट कराया है, जो नेगेटिव आया है और अब छोटे समूह में ट्रेनिंग उनका अगला कदम होगा. प्रीमियर लीग के 12 जून से शुरू होने की संभावना है.

टॉटेनहम हॉस्टपर के स्ट्राइकर हैरी केन

केन ने आईटीवी के गुड मॉर्निग ब्रिटेन कार्यक्रम में कहा, "इस समय मैंने जो भी सुना है, वह यह है कि सब ठीक है. हम देखना चाहते हैं कि प्रीमियर लीग हमें एक योजना दे."

उन्होंने कहा, "अगर इसकी इजाजत दी जाती है तो मुझे छोटे समूह में फिर से प्रशिक्षण शुरू करने की खुशी है. बस अब जल्द से जल्द सब कुछ सामान्य हो जाए." मैचों का आयोजन दर्शकों के बिना बंद दरवाजों के बीच होना है और इंग्लैंड के कप्तान का मानना है कि दर्शकों के बिना ये एक अजीब तरह का एहसास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details