दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चैंपियन्स लीग: हकीमी के दो गोल की मदद से डोर्टमंड ने इंटर मिलान को दी मात - डोर्टमंड

चैंपियन्स लीग के एक मैच में बोरूसिया डोर्टमंड ने इंटर मिलान को 3-2 से मात दी. डोर्टमंड की टीम इस जीत के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है

चैंपियन्स लीग

By

Published : Nov 6, 2019, 5:17 PM IST

डोर्टमंड: अशरफ हकीमी के दो गोल की मदद से बोरूसिया डोर्टमंड ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद मंगलवार को चैंपियन्स लीग के रोमांचक मुकाबले में इंटर मिलान को 3-2 से हराया.

डोर्टमंड की टीम मध्यांतर तक 0-2 से पीछे थी लेकिन हकीमी की बदौलत जीत दर्ज करने में सफल रही. लोटारो मार्टिनेज ने पांचवें मिनट में ही मिलान को बढ़त दिला दी जबकि मातियास वेचिनो ने मध्यांतर से ठीक पहले गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया.

दूसरे हाफ में हकीमी ने डोर्टमंड को शानदार वापसी दिलाई. हकीमी ने दूसरे हाफ के पांचवें मिनट में डोर्टमंड की ओर से पहला गोल दागा जबकि जूलियन ब्रंट ने टीम को बराबरी दिलाई.

बोरूसिया डोर्टमंड टीम

मोरक्को के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हकीमी ने मैच खत्म होने से 13 मिनट पहले डोर्टमंड को 3-2 से आगे कर दिया जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ.

इस जीत से डोर्टमंड की टीम चार मैचों में सात अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. बार्सीलोना आठ अंक के साथ शीर्ष पर है. मिलान की टीम चार अंक के साथ तीसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details