दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोरत्जका के गोल से बायर्न म्यूनिख एक और जीत से खिताब के करीब पहुंचा - लियोन गोरेत्जका ने किया गोल

लियोन गोरेत्जका के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार आठवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

Bayern Munich
Bayern Munich

By

Published : Jun 14, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Jun 14, 2020, 12:42 PM IST

बर्लिन : लियोन गोरेत्जका ने विरोधी टीम की रक्षापंक्ति की ढिलायी का फायदा उठाकर 86वें मिनट में निर्णायक गोल किया. इससे पहले जोशुओ जिर्कजी ने 26वें मिनट में बायर्न को बढ़त दिलायी थी लेकिन बेंजामिन पावर्ड के 37वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से उसकी ये बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही थी.

देखिए वीडियो

इस जीत से बायर्न ने दूसरे नंबर पर काबिज बोरूसिया डोर्टमंड पर सात अंक की बढ़त हासिल कर दी है. अभी तीन दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं. अगर वो मंगलवार को वार्डर बर्मेन के खिलाफ जीत दर्ज कर लेता है तो उसका खिताब भी पक्का हो जाएगा.

डोर्टमंड ने एक अन्य मैच में इर्लिंग हालैंड के दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में किए गए गोल की बदौलत फोर्चुना डुसेलडोर्फ को 1-0 से पराजित किया. अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न का ब्रेमन के हाथों 5-1 से करारी हार के बाद दूसरी डिवीजन में खिसकना तय है.

यूनियन बर्लिन ने कोलोन को 2-1 से हराकर पहली डिवीजन में बने रहने की अपनी उम्मीदों को बनाए रखा. एक अन्य मैच में आइनट्रैच्ट फ्रैंकफर्ट ने हर्था बर्लिन को 4-1 से शिकस्त दी जबकि फ्रीसबर्ग ने पिछड़ने के बाद वापसी करके वोल्फसबर्ग के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला.

Last Updated : Jun 14, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details