बोम्बोलिम (गोवा): फॉरवर्ड इस्माइल गोंजाल्वेस द्वारा पेनाल्टी पर दागे गए गोल की मदद से दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में सोमवार को मुम्बई सिटी एफसी के खिलाफ खेले गए मैच में खुद को हार से बचा लिया. दोनों टीमों के बीच हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का 71वां मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.
बाथोर्लोमेव ओग्बेचे ने 21वें मिनट में गोल करके मुम्बई को 1-0 की लीड दिला थी, लेकिन फॉरवर्ड इस्माइल गोंजाल्वेस ने 76वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागकर चेन्नइयन को 1-1 की बराबरी दिला दी.
मुम्बई को 13 मैचों में तीसरी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और अब टीम 30 अंकों के साथ मजबूती से टॉप पर कायम है. टीम ने अब तक नौ मैच जीते भी है.
चेन्नइयन को 14 मैचों में सातवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है और टीम 16 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नइयन के हिस्से अब तक तीन ही जीत आई है.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये रिकॉर्ड बनाने वाली दुनिया की पहली टीम बनी इंग्लैंड
बाथोर्लोमेव ओग्बेचे द्वारा 21वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मुम्बई सिटी एफसी ने पहले हाफ की समाप्ति 1-0 की लीड के साथ की. यह हाफ पूरी तरह मुम्बई के नाम रहा। उसने कई और मौके बनाए लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा सकी.
मुम्बई ने पांचवें मिनट में ही एक शानदार मौका बनाया था लेकिन रेनियर फर्नांडिस गेंद को नेट में नहीं डाल सके जबकि विग्नेस दक्षिणमूर्ति ने लेफ्ट फ्लैंक से एक बेहतरीन लो क्रास पास दिया था. 10वें मिनट में चेन्नइयन एफसी के इनेस सिपोविक को पीला कार्ड दिया गया.
अगले कुछ मिनट तक मैदान पर काफी गहमागहमी रही और इसी बीच ओग्बेचे ने बिपिन सिंह की मदद से गोल करते हुए मुम्बई को आगे कर दिया. ओग्बेचे ने बिपिन द्वारा पेनाल्टी एरिया में दिए गए पास पर हेडर के जरिए गोल किया. ओग्बेचे का सीजन का यह पांचवां गोल है.
26वें मिनट में हालांकि चेन्नई के पास बराबरी का मौका था लेकिन थोई सिंह द्वारा बनाए गए मूव पर लालियानजुआला चांग्ते गोल नहीं कर सके.