मुंबई: मुम्बई सिटी एफसी के डिफेंडर सार्थक गोलुई और मिडफील्डर सौरव दास ने अपना क्लब छोड़ दिया है और सोमवार को एससी ईस्ट बंगाल में शामिल हो गए हैं.
सार्थक गोलुई 2019-20 सीजन से पहले क्लब में शामिल हुए और मुंबई सिटी के लिए 17 मैच खेले. इस दौरान गोलुई ने एक गोल किया.
गोलुई ने कहा, "मैं एससी ईस्ट बंगाल में शामिल होने के लिए बहुत उत्साहित हूं. लाल और सोने के रंगों को पहनना हमेशा से मेरा एक सपना रहा है. मैं एससीईबी के लिए मैदान पर उतरने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता."