दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I LEAGUE: गोकुलम केरल ने ईस्ट बंगाल को 3-1 से हराया - आई लीग फुटबॉल

आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में गोकुलम केरल ने ईस्ट बंगाल को 3-1 से मात दी है. ईस्ट बंगाल की ये की लगातार दूसरी हार है.

I LEAGUE
I LEAGUE

By

Published : Jan 15, 2020, 9:15 PM IST

कल्याणी:ईस्ट बंगाल को बुधवार को आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में अपनी रक्षात्मक रणनीति का खामियाजा भुगतना पड़ा जिससे उसे गोकुलम केरल से 1-3 से हार मिली.

आई लीग का ट्वीट
अपने सेंटरबैक बोर्जा गोमेज के बिना खेल रही ईस्ट बंगाल ने 21वें मिनट में गोल गंवा दिया जब हेनरी किसेक्का ने गोलकीपर लालथुआमाविया राल्टे को पछाड़ते हुए गोल दागा.ईस्ट बंगाल को दूसरा झटका तब लगा जब मार्टी क्रेस्पी 45+1वें मिनट में आत्मघाती गोल कर बैठे.
मैच के दौरान गोकुलम केरल और ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी

ये भी पढ़े- खेलों इंडिया में हुआ 'खेल', 11 की जगह 9 खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी दिल्ली की टीम

गोकुलम के लिए तीसरा गोल मार्कस जोसफ ने 65वें मिनट में किसेक्का की मदद से किया. ईस्ट बंगाल के लिए एकमात्र गोल कासिम ऐडारा ने 27वें मिनट में किया.

ये उसकी लगातार दूसरी हार थी, उसके छह मैचों में आठ अंक हैं. वे गोकुलम केरल से पीछे है जो छह मैचों में 10 अंक से चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details