दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

I-League: पिछले मैच में मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी गोकुलम केरला - Vincenzo Alberto Annese

आई लीग की अंततालिका में गोकुलम केरला तीन प्वाइंटस के साथ नौंवे स्थान पर मौजूद है, वहीं नेरोका एफसी चार प्वाइंट्स लेकर छठे स्थान पर बना हुआ है.

गोकुलम केरला
गोकुलम केरला

By

Published : Jan 24, 2021, 5:50 PM IST

कल्याणी: गोकुलम केरला की टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद सोमवार को यहां होने वाले आई लीग फुटबॉल मुकाबले में नेरोका एफसी के खिलाफ वापसी करना चाहेगी जिसके लिए उसका लक्ष्य अपने डिफेंस को सुधारने का होगा.

पिछले मैच में गोकुलम केरला को आइजोल एफसी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह तालिका में नौंवे स्थान पर खिसक गई.

अभी तक वह केवल एक ही जीत दर्ज कर पाई है और उसे दो हार का सामना करना पड़ा है. मुख्य कोच विन्सेंजो एनेसे ने स्वीकार किया कि गोकुलम को आगामी मैचों में अपनी रक्षात्मक पंक्ति को बेहतर करना होगा.

आई लीग 2020-21

I-League: शीर्ष स्थान मजबूत करना चाहेगी चर्चिल ब्रदर्स की टीम

वहीं पांचवें स्थान पर चल रही नेरोका एफसी का लक्ष्य भी जीत दर्ज करने का होगा जिससे वह लीग तालिका में ऊपर की ओर बढ़े.

मुख्य कोच गिफ्ट रायखान ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को मैदान पर अपना शत प्रतिशत देना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details