कल्याणी: गोकुलम केरला की टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद सोमवार को यहां होने वाले आई लीग फुटबॉल मुकाबले में नेरोका एफसी के खिलाफ वापसी करना चाहेगी जिसके लिए उसका लक्ष्य अपने डिफेंस को सुधारने का होगा.
पिछले मैच में गोकुलम केरला को आइजोल एफसी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह तालिका में नौंवे स्थान पर खिसक गई.
अभी तक वह केवल एक ही जीत दर्ज कर पाई है और उसे दो हार का सामना करना पड़ा है. मुख्य कोच विन्सेंजो एनेसे ने स्वीकार किया कि गोकुलम को आगामी मैचों में अपनी रक्षात्मक पंक्ति को बेहतर करना होगा.