कोलकाता: गोकुलम केरल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए ट्राउ को 4 - 1 से हराकर पहली बार आई लीग फुटबॉल खिताब जीत लिया है.
ट्राउ के लिए 23वें मिनट में विद्यासागर सिंह ने गोल किया. वहीं गोकुलम के लिए शरीफ मोहम्मद ने 69वें, एमिल बेनी ने 74वें, डेनिस एंटवी ने 77वें और मोहम्मद राशिद ने अतिरिक्त समय में गोल दागे.
चर्चिल ब्रदर्स ने पंजाब एफसी को 3 - 2 से हराया. उसके और गोकुलम दोनों के 29 अंक थे लेकिन एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड के आधार पर गोकुलम विजयी रहा.