कोलकाता:स्पेनिश क्लब लेगनेस की ओर से क्लब का सबसे महंगा करार करने के बाद स्ट्राइकर मार्टिन ब्रैथवेट का मानना है कि अब उनके ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है.
डेनमार्क के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ब्रैथवेट इंग्लिश चैंपियनशिप टीम मिडल्सब्रग को छोड़ने के बाद पिछले सीजन के दूसरे हाफ में लोन पर स्पेनिश क्लब के साथ समय बिता चुके हैं.
ब्रैथवेट ने बुधवार को कहा,"मुझे लगता है कि मैंने टीम को केवल विश्वास दिया. टीम में आने से पहले मैंने देखा कि वो कैसे खेलते हैं, क्या ये एक ऐसी टीम थी जिसमें गोल करना मुश्किल था. लेकिन मैंने देखा कि उनके खेलने के तरीके में बहुत सारे मौके और संभावनाएं थीं. मैं जब भी खेलता हूं तो अपने और अपने टीम साथियों के लिए गोल करने के बारे में सोचता हूं."
ये पूछे जाने पर कि आप क्लब के इतिहास में सबसे महंगे करार में से एक हैं, उन्होंने कहा," मैं खुश हूं क्योंकि ये दिखाता है कि क्लब ने मुझ पर कितना भरोसा किया है. इससे मुझे अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी मिली है. अब ये मेरे ऊपर है कि मैं उन्हें इसके लिए शुक्रिया कहूं."
रियल मेड्रिड के खिलाफ मार्टिन ब्रैथवेट लोन के दौरान ब्रैथवेट ने जनवरी में बार्सिलोना के खिलाफ गोल किया था. ये पूछे जाने पर कि क्लब के लिए आपका अब तक का सबसे अच्छा गोल कौन सा था, ब्रैथवेट ने कहा,"मुझे लगता है कि कोपा डेल रे में रियल मेड्रिड के खिलाफ किया गया मेरा पहला गोल सबसे महत्वपूर्ण था क्योंकि ये क्लब के लिए और एक बड़ी टीम के खिलाफ मेरा पहला गोल था. मेरे लिए ये सबसे महत्वपूर्ण गोल है."