कुआलालंपुर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम एफसी गोवा एएफसी चैंपियंस लीग (एसीएल) के ग्रुप ई मैचों की मेजबानी मडगांव के फतोर्डा स्टेडियम में करेगी.
ये भी पढ़े- रियल कश्मीर के मैसन राबर्टसन पर लगा चार मैच का प्रतिबंध हटा
एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने गुरुवार को एसीएल 2021 के ग्रुप चरण के मैचों के स्थलों की पुष्टि की और आईएसएल सूत्र के अनुसार गोवा को ग्रुप ई मैचों की मेजबानी के लिए चुना गया है.
एफसी गोवा को पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता ईरान के पर्सिपोलिस एफसी, कतर के अल रेयान एससी के अलावा अब तक क्वालीफाई नहीं करने वाली एक अन्य टीम के साथ ग्रुप ई में रखा गया है.
महाद्वीप की शीर्ष टीयर की लीग के ग्रुप चरण का ड्रॉ यहां ऑनलाइन किया गया. ग्रुप चरण में 40 टीमें हिस्सा ले रही हैं.