दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जर्मनी के श्वेनस्टाइगर ने फुटबॉल को कहा अलविदा - major league soccer news

फुटबॉलर बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. बैस्टियन ने अपना आखिरी फुटबॉल मैच ओर्लान्डो सिटी के खिलाफ खेला था.

bestian

By

Published : Oct 8, 2019, 11:01 PM IST

शिकागो : जर्मनी की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने मंगलवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर जारी बयान में 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह इस मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) के इस सीजन के अंत में संन्यास लेंगे. श्वेनस्टाइगर एमएसएल में शिकागो फायर के लिए खेलते थे.

एमएलएस का रेगुलर सीजन छह अक्टूबर को खत्म हुआ और शिकागो की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. इसका मतलब है कि ओर्लान्डो सिटी के खिलाफ मिली 2-5 की हार उनका आखिरी मैच था.

बैस्टियन श्वेनस्टाइगर

श्वेनस्टाइगर ने एक बयान में कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में अलविदा कहते हुए मैं थोड़ा उदास हूं, लेकिन मैं आने वाली चुनौतियों के लिए भी उत्सुक हूं."

ये भी पढ़े- फ्रांस के चोटिल गोलकीपर लोरिस 2019 के बाकी सत्र से बाहर

अपने लंबे करियर में श्वेनस्टाइगर अधिकतर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए ही खेले. उन्होंने 2002 में बायर्न की सीनियर टीम के लिए अपना पहला मैच खेला था और क्लब के लिए कुल 500 मैच खेले.

उन्होंने क्लब के साथ आठ बुंडेसलीगा, सात डीएफबी-पोकल, एक चैम्पियंस लीग, फीफा क्लब वर्ल्ड कप और सुपर कप खिताब जीता.

उन्होंने फिर 2016 में मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ एफए कप भी जीता। 2017 में वे एमएलएस में शामिल हुए.

श्वेनस्टाइगर 2014 में फीफा विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी थे. उन्होंने 2004 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच जीता था और जर्मनी के लिए कुल 121 मैच खेले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details