शिकागो : जर्मनी की फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बैस्टियन श्वेनस्टाइगर ने मंगलवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर जारी बयान में 35 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह इस मेजर लीग सॉकर (एमएसएल) के इस सीजन के अंत में संन्यास लेंगे. श्वेनस्टाइगर एमएसएल में शिकागो फायर के लिए खेलते थे.
एमएलएस का रेगुलर सीजन छह अक्टूबर को खत्म हुआ और शिकागो की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई. इसका मतलब है कि ओर्लान्डो सिटी के खिलाफ मिली 2-5 की हार उनका आखिरी मैच था.
श्वेनस्टाइगर ने एक बयान में कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में अलविदा कहते हुए मैं थोड़ा उदास हूं, लेकिन मैं आने वाली चुनौतियों के लिए भी उत्सुक हूं."
ये भी पढ़े- फ्रांस के चोटिल गोलकीपर लोरिस 2019 के बाकी सत्र से बाहर