कीव (उक्रेन) : डिफेंडर मैथियास गिंटर और मिडफील्डर लियोन गोर्तेज्का ने गोल करके जर्मनी को लीग ए के ग्रुप चार में पहली जीत दिलाई. लोउ की टीम की इस वर्ष यह पहली जीत है.
इससे पहले वह तीन मैत्री मैचों में भी जीत दर्ज नहीं कर पाया था. रसलान मालिनोवस्की के अंतिम क्षणों में पेनल्टी पर किये गये गोल से जर्मनी पर फिर से बढ़त गंवाने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन आखिर में वह जीत दर्ज करने में सफल रहा.