दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EURO QUALIFIER 2020 : जर्मनी ने उत्तरी आयरलैंड को 2-0 से हराया - footballl news

जर्मनी ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में ग्रुप-सी की अंकतालिका में पहले स्थान प्राप्त कर लिया है.

victory

By

Published : Sep 11, 2019, 10:01 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:07 AM IST

बेल्फास्ट : जर्मनी ने यूरो 2020 क्वालीफायर्स के अपने पांचवें ग्रुप मैच में उत्तरी आयरलैंड को विन्डसोर पार्क में 2-0 से मात दी.

ग्रुप-सी के अपने पिछले मैच में जर्मनी को नीदरलैंड्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस मैच को जीतकर वे दोबारा ग्रुप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है.

पांच टीमों के ग्रुप में उत्तरी आयरलैंड और जर्मनी के 12-12 अंक हैं, लेकिन गोल अंतर के आधार पर जर्मनी शीर्ष पर मौजूद हैं.

मैच के दौरान जर्मनी और आयरलैंड के खिलाड़ी

दोनों टीमों के बीच मुकाबले के पहले हाफ में कड़ी टक्कर देखने को मिली. मेजबान टीम ने जर्मनी के खिलाफ बेहतरीन डिफेंस किया और पहले हाफ में कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई.

दूसरे हाफ की शुरुआत जर्मनी के लिए बेहतरीन रही. 48वें मिनट में मार्सेल हॉलस्टनबर्ग ने बेहतरीन हाफ-वॉली के जरिए गोल करते हुए जर्मनी को बढ़त दिला दी.

यह भी पढ़े- 'मेसी को आर्सेनल में शामिल न करने का दुख है'

इसके बाद, मेजबान टीम ने वापसी की कोशिशें तेज कर दी, लेकिन जर्मनी ने अधिक बॉल पोजेशन रखकर उसे वापसी का कोई बड़ा मौका नहीं दिया.

इंजुरी टाइम (92वें मिनट) में सर्गी ग्नाबरी के गोल ने उत्तरी आयरलैंड की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए.

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details