दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

यूरो क्वालीफायर्स : जर्मनी ने एस्तोनिया को दी 3-0 से मात - FIFA NEWS

यूरो क्वालीफायर्स के मुकाबले में जर्मनी ने एस्तोनिया को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की है. इस जीत के साथ जर्मनी के 15 अंक हो गए हैं.

VICTORY

By

Published : Oct 14, 2019, 4:14 PM IST

बुडापेस्ट : जर्मनी की फुटबॉल टीम ने एस्तोनिया को और हंगरी ने अजरबैजान को हराकर यहां जारी 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए

एस्तोनिया के नेशनल स्टेडियम में रविवार रात खेले गए ग्रुप-सी के मुकाबले में जर्मनी ने एस्तोनिया को 3-0 से मात दी. जर्मनी के लिए पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में इल्के गंगदोगन ने 51वें और 57वें मिनट में जबकि सब्सिटयूट टिमो वेर्नर ने 71वें मिनट में गोल दागा.

मैच के दौरान जर्मनी और एस्तोनिया के खिलाड़ी

इस मैच के बाद जर्मनी और नीदरलैंड्स की टीमों के ग्रुप-सी में 15-15 अंक हो गए हैं. इसके बाद उत्तरी आयरलैंड के 12, बेलारूस के चार और एस्तोनिया के एक अंक हैं.

ये भी पढ़े- Euro 2020: पोलैंड और रूस ने किया क्वालीफाई

बुडापेस्ट में खेले गए दूसरे मैच में हंगरी की फुटबॉल टीम ने अजरबैजान को 1-0 से हराकर ग्रुप-ई में दूसरा स्थान हासिल कर लिया. हंगरी के लिए इस मैच में मिहाली कोरहट ने मैच के 10वें मिनट में विजयी गोल दागा.

इस जीत के साथ ही हंगरी ने पिछले साल सात मैचों से अजरबैजान के खिलाफ अपना अपराजेय क्रम जारी रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details