दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फुटबॉल: बिना दर्शकों के खेला जाएगा जर्मन कप - german stadium

DFB ने कहा, "बर्लिन में मौजूदा मान्य नियमों के कारण, 9 मई तक दर्शकों के प्रवेश के लिए आवेदन संभव नहीं है."

German Cup final to be played without fans
German Cup final to be played without fans

By

Published : Apr 23, 2021, 10:31 PM IST

बर्लिन:जर्मनी फुटबॉल महासंघ (DFB) ने पुष्टि की है कि उसका घरेलू कप जर्मन कप 13 मई को बर्लिन में बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा. डीबीएफ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। कोरोना वायरस महामारी के कारण बिना दर्शको के होने वाला यह फाइनल मैच ओलंपिक स्टेडियम में खेला जाएगा.

DFB ने कहा, "बर्लिन में मौजूदा मान्य नियमों के कारण, 9 मई तक दर्शकों के प्रवेश के लिए आवेदन संभव नहीं है."

जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टाइनमीयर ने गुरुवार को कानून में राष्ट्रीय आपातकालीन पर हस्ताक्षर किया, जो कि संघीय सरकार को कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए अतिरिक्त शक्तियां प्रदान करती है.

जर्मनी इस समय संक्रमण की तीसरी लहर का सामना कर रहा है. महामारी के बाद से जर्मनी में सभी फुटबॉल मैच बिना दर्शकों के ही खेले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details