दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GERMAN CUP : बायर्न म्यूनिख ने दर्ज की जीत, कोटबस को दी शिकस्त - फुटबॉल

जर्मन कप में फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख ने एनर्जी कोटबस को 3-1 से हराया. इसी के साथ वे दूसरे दौर में पहुंच गए हैं.

GERMAN CUP

By

Published : Aug 13, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 8:56 PM IST

कोटबस (जर्मनी): जर्मन लीग की मौजूदा चैम्पियन बायर्न म्यूनिख ने यहां चौथे टीयर की टीम एनर्जी कोटबस को 3-1 से हराकर जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बायर्न के लिए मैच का पहला गोल रोबर्ट लेवानदोवस्की ने 32 वें मिनट में दागा. पोलैंड के इस खिलाड़ी के पास 34वें मिनट में भी गोल करने का मौका था, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए.

बार्यन टीम के लिए मैच का दूसरा गोल 65वें मिनट में किंग्सली कोमन के शॉट से आया. इसके लिए 20 मिनट बाद 85वें मिनट में लिओन गोरेटका ने भी गोल कर बायर्न को मैच में 3-0 से आगे कर दिया.

कोटबस के लिए बेरकन ताज ने इंजुरी समय में पेनाल्टी पर गोल कर अपनी टीम का खाता खोला. लेकिन बायर्न ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.

Last Updated : Sep 26, 2019, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details