दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-7 : निजाम्स से ड्रॉ खेलकर गौर्स पहुंचे प्लेऑफ में - Northeast United FC

आईएसएल में रविवार को हैदराबाद एफसी और एफसी गोवा के बीच खेला गया मुकाबला गोलरहित ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस ड्रॉ के साथ ही मुम्बई सिटी एफसी, एटीके मोहन बागान और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के साथ एफसी गोवा भी प्लेऑफ में पहुंच गई.

ISL-7
ISL-7

By

Published : Feb 28, 2021, 7:27 PM IST

फातोर्दा (गोवा): निजाम्स नाम से मशहूर हैदराबाद एफसी और गौर्स नाम से मशहूर एफसी गोवा के बीच यहां के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेला गया आईएसएल मुकाबला गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ. इस ड्रॉ के सास गौर्स ने इंडियन सुपर लीग के सातवें सीजन के प्लेऑफ में जगह बना ली है जबकि हैदराबाद एफसी को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है.

20वें चरण के मुकाबले के बाद गोवा के 31 अंक रहे जबकि हैदराबाद की टीम 29 अंक ही जुटै सकी.

EPL: मैनचेस्टर सिटी की लगातार 20वीं जीत

अब लीग के सातवें सीजन के प्लेऑफ में खेलने वाली टीमों के नामों का फैसला हो चुका है.

गोवा के अलावा मुम्बई सिटी एफसी, मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं.

इस सीजन का टेबल टॉपर कौन होगा, इसका फैसला रविवार को होने वाले दूसरे डबलहेडर से होगा, जिसमें मुम्बई का सामना एटीकेएमबी से होगा. एटीकेएमबी के 40 अंक हैं जबकि मुम्बई के 37 अंक हैं.

एटीकेएमबी अगर जीतता है या फिर मुकाबला ड्रॉ रहता है तो वही टेबल टॉपर बना रहेगा लेकिन उसकी हार की स्थिति में मुम्बई टेबल टॉपर के तौर पर प्लेऑफ खेलेगा.

प्लेऑफ मुकाबले 5 से 9 मार्च के बीच खेले जाएंगे जबकि फाइनल 13 मार्च को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details