दिल्ली

delhi

नस्लभेदी टिप्पणी का जवाब देगी इंग्लैंड फुटबॉल टीम

By

Published : Sep 13, 2019, 9:58 AM IST

Updated : Sep 30, 2019, 10:31 AM IST

इंग्लैंड फुटबॉल टीम ने नस्लभेदी टिप्पणी से निपटने के लिए योजना तैयार की है. इंग्लैंड टीम के कोच साउथ गैरेथ ने कहा, 'हम इसका जवाब देने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.'

England football team

लंदन: इंग्लैंड फुटबॉल टीम 14 अक्टूबर को बुल्गारिया के खिलाफ होने वाले यूरो -2020 क्वालीफायर मुकाबले से पहले फैन्स के नस्लभेदी टिप्पणी का जवाब देने के लिए तैयार है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड टीम के कोच साउथ गैरेथ ने कहा है कि नस्लभेद एक मुख्य चिंता की बात है और इससे निपटने के लिए योजना बनाने की जरूरत है.

गैरेथ ने कहा, "यह एक चिंता की बात है. हमें इसकी उम्मीद नहीं है कि हम वहां जाएंगे और वहां कुछ नहीं होगा."

इंग्लैंड फुटबॉल टीम के कोच साउथ गैरेथ

कोच ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में हमने पहले ही योजना बना ली है. हमारे पास पहले ही इस चीज को लेकर योजना है कि हमारे साथ क्या होने वाला है."

उन्होंने कहा, "इसे लेकर हम खिलाड़ियों के साथ बात कर रहे हैं क्योंकि हम इससे अवगत हैं. हम इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसका जवाब देने के लिए हम अच्छी तरह से तैयार हैं."

Last Updated : Sep 30, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details