दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

EPL: वॉटफर्ड से मिली करारी के बाद फुल्हम हुई अगले सीजन के लिए रेलिगेट - इंग्लिश प्रीमियर लीग

ईपीएल टीम फुल्हम एफ सी को अंक तालिका में अंतिम तीन में आने की वजह से अगले सीजन के लिए लीग से रेलिगेट कर दिया गया है. फुल्हम को वॉटफर्ड के खिलाफ हुए अपने पिछले मुकाबले में 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

फुल्हम एफ सी

By

Published : Apr 3, 2019, 8:08 PM IST

हैदराबाद: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में वॉटफर्ड के खिलाफ 1-4 की करारी हार झेलने के बाद फुल्हम एफ सी अगले सीजन के लिए लीग से रेलिगेट हो गई है.

मीडिया रिपोर्टस् के अनुसार फुल्हम को अब अगले सीजन इंग्लैंड के दूसरे (निचले) स्तर की फुटबॉल लीग में खेलना होगा. आपको बता दें कि सीजन के अंत में तालिका में अंतिम तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें रेलिगेट हो जाती हैं जबकि दूसरे स्तर की शीर्ष तीन टीमों को ईपीएल में प्रमोशन मिलता है.

फुल्हम vs वॉटफर्ड

फुल्हम 33 मैच खेलने के बाद 17 अंकों के साथ फिलहाल 19वें पायदान पर है और अब अपने सभी मैच जीतने के बाद भी वे रेलिगेशन से नहीं बच सकती.

वॉटफर्ड के खिलाफ फुल्हम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. 23वें मिनट में अब्दौलाए डाउकोरे ने मेजबान टीम के लिए पहला गोल किया. हालांकि, पहला हाफ समाप्त होने से पहले फुल्हम वापसी करने में कमयाब रही और मैच के 33वें मिनट में रायन बेबल ने मेहमान टीम के लिए बराबरी का गोल किया.

फुल्हम vs वॉटफर्ड

दूसरे हाफ में वॉटफर्ड की टीम ने दमदार खेल दिखाते हुए मुकाबले को फुल्हम से दूर ले गई. 63वें मिनट में विल ह्यूजस और छह मिनट बाद स्ट्राइकर ट्रॉय डीनी ने गोल दागे.

मैच के 75वें मिनट में किको फेमिनिया ने गोल करके अपनी टीम की जीत को और भी पुख्ता कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details