दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना के कारण फुल्हम और हॉटस्पर का मैच स्थगित

ईपीएल क्लब टॉटेनहम हॉटस्पर ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि टॉटेनहम में हर कोई फुल्हम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा की कामना करता है.

हॉटस्पर
हॉटस्पर

By

Published : Dec 31, 2020, 7:05 AM IST

लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बुधवार को फुल्हम और मेजबान टॉटेनहम हॉटस्पर के बीच होने वाले मुकाबले को वेस्ट लंदन क्लब में नए कोरोना वायरस मामले के कारण स्थगित कर दिया गया है.

फुल्हम और मेजबान टॉटेनहम हॉटस्पर के बीच होने वाला यह मैच टॉटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम में शाम छह बजे खेला जाना था. लेकिन फुल्हम ने मुकाबले को स्थगित करने का अनुरोध किया था, जिसे मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले ही स्वीकार कर लिया गया.

मंगलवार को ही प्रीमियर लीग में टेस्ट के दौरान सर्वाधिक 18 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.

अपने रिटायरमेंट प्लान पर बोले रोनाल्डो, अभी और खेलना चाहता हूं

टॉटेनहम ने एक बयान में कहा, "प्रीमियर लीग ने हमें बुधवार दोपहर को सूचित किया कि मैच को स्थगित कर दिया गया है, क्योंकि फुल्हम ने इस मैच को स्थगित करने का अनुरोध किया था. टॉटेनहम में हर कोई फुल्हम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा की कामना करता है."

कोरोना के कारण ही मैनचेस्टर सिटी और एवर्टन के बीच सोमवार को खेले जाने वाले मुकाबले को स्थगित कर दिया गया था. वहीं, चार दिसंबर को न्यूकैसल युनाइटेड और एस्टन विला के मैच को भी कोरोना के बढ़ते मामले के कारण स्थगित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details