कोलकाता: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की आयोजक फुटबॉल स्पोर्टस डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) केरल और गोवा के अधिकारियों से बात कर लीग के 2020-21 सीजन के आयोजन की संभावनाओं को तलाश रही है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की लीग समिति की मंगलवार को हुई बैठक में एफएसडीएल के प्रतिनिधि ने समिति को इस बात कि जानकारी दी.
समिति ने साथ ही फैसला किया है कि वो आई-लीग के अगले सीजन को कोलकाता में कराएगी बशर्ते इसके लिए राज्य संघ, इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन (आईएफए) को राज्य सरकार से जरूरी मंजूरी लेनी होगी.
एआईएफएफ ने एक बयान में कहा, "समिति ने अस्थायी तौर पर आई-लीग 2020-21 सीजन को कोलाकाता में कराने का फैसला किया है बस इसके लिए राज्य संघ को राज्य सरकार की अनुमति लेने की जरूरत है."
समिति की अध्यक्षता एआईएफएफ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सुब्रता दत्ता कर रहे थे जिन्होंने कुछ यूथ लीग की शुरुआत को लेकर भी चर्चा की लेकिन सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया कि मैच स्थल, सभी लीगों की तारीखों पर अंतिम फैसला कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को ध्यान में रखकर लिया जाएगा.