कोलकाता: देश में कोविड-19 की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन को विदेश में आयोजित कराने की संभावना के बारे में एक क्लब द्वारा पूछे जाने के बावजूद आयोजकों ने कहा है कि वे शीर्ष स्तरीय फुटबॉल लीग को देश में ही आयोजित करने को लेकर आश्वस्त हैं.
गोवा या केरल, आईएसएल के सातवें सीजन की मेजबानी करने के लिए तैयार है और इस बीच फुटबॉल स्पोटर्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल), लीग का आयोजन एक ही ऐसे राज्य में कराना चाहता है, जहां बायो सिक्योर वातावरण हो सके.
एफएसडीएल और सभी क्लबों के प्रतिनिधियों के बीच हुई बैठक में एक क्लब के अधिकारी ने आईएसएल को विदेश में कराने पर जोर दिया है, खासकर तब जब इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात में कराया जाएगा.
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने कहा, "एक क्लब ने आईएसएल को विदेश में आयोजित कराने का विचार रखा. लेकिन आयोजकों ने कहा कि वे इसे भारत में गोवा और केरल में कराने को लेकर बहुत आश्वस्त हैं."