दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कड़े प्रतिद्वद्वियों के खिलाफ मैत्री मैचों से खुद को परखने में मदद मिलेगी : संधू - goalkeeper Gurpreet Singh Sandhu

भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को लगता है कि ओमान और संयुक्त अरब अमीरात जैसी कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ मैत्री मैच खेलने से खिलाड़ियों को खुद को परखने में मदद मिलेगी क्योंकि वे कोविड-19 महामारी के कारण एक साल से भी ज्यादा समय बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैचों में वापसी कर रहे हैं.

Gurpreet Singh Sandhu
Gurpreet Singh Sandhu

By

Published : Feb 25, 2021, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरूष टीम को 25 मार्च को ओमान के खिलाफ और 29 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ दुबई में दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने हैं. गुरप्रीत सिंह संधू ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की विज्ञप्ति में कहा, ''ये हम खिलाड़ियों के लिए और भारतीय फुटबॉल के लिए बहुत अच्छी खबर है कि हम अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिर खेलेंगे.''

भारतीय पुरूष फुटबॉल टीम के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, ''दोनों मैच बहुत कड़ी प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ हैं जिनके खिलाफ हम खेलना पसंद करेंगे और खुद को परखना चाहेंगे.'' उन्होंने कहा, ''अंतरराष्ट्रीय खेल कोविड-19 महामारी के कारण बंद हो गये थे, मैं भली भांति वाकिफ हूं कि मौजूदा परिस्थतियों में मैचों का आयोजन करना कितना मुश्किल है.''

ये भी पढ़ें- मुक्केबाजी : नवीन बूरा सेमीफाइनल में पहुंचे, पक्का किया पदक

भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर का अपना अंतिम मैच नवंबर 2019 में खेला था. इसमें टीम ने ताजिकिस्तान में अफगानिस्तान के खिलाफ और मस्कट में ओमान के खिलाफ 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच खेले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details