लंदन : फ्रांक लैम्पार्ड इस पद पर मौरिजियो सारी का स्थान लेंगे, जिन्होंने युवेंतस का कोच बनने के लिए बीते महीने चेल्सी का साथ छोड़ दिया था.
लैम्पार्ड ने मीडिया से कहा,"मुख्य कोच के तौर पर चेल्सी लौटकर मुझे अपार प्रसन्नता हो रही है. हर कोई क्लब के साथ मेरे प्यार भरे रिश्ते को जानता है. मैंने इस क्लब के साथ बेहतरीन पल बिताए हैं और अब नई भूमिका में मेरा प्रथम लक्ष्य नए सीजन के लिए टीम को तैयार करना है. मैं यहां कठिन मेहनत के लिए आया हूं और क्लब को अपेक्षित सफलता दिलाना चाहता हूं."
चेल्सी एफसी को मिला नया कोच, तीन साल का किया करार - football
इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब-चेल्सी ने अपने पूर्व मिडफील्डर फ्रांक लैम्पार्ड को तीन साल के लिए अपना कोच नियुक्त कर दिया है.
फ्रांक लैम्पार्ड
यह भी पढ़ें- एटलेटिको मैड्रिड ने जोआओ फेलिक्स को किया साइन, जानिए करार की रकम
लैम्पार्ड ने इंग्लैंड के लिए कुल 106 मैच खेले और 29 गोल किए. फरवरी 2017 में वह इंटरनेशनल फुटबाल से रिटायर हुए थे.