लंदन : चेल्सी के मुख्य कोच के पद से बर्खास्त किए जाने के बाद फ्रैंक लैम्पार्ड ने मंगलवार को कहा कि इस क्लब को मैनेज करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस बात से बेहद निराश हैं कि चेल्सी को अगले स्तर तक ले जाने के लिए उन्हें उचित समय नहीं दिया गया.
ये भी पढ़े- लैम्पार्ड के विदाई से भावुक हुए सिल्वा, लिखा इमोशनल पोस्ट
चेल्सी ने सोमवार को लैम्पार्ड को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त कर दिया है. क्लब ने एक बयान जारी करते हुए कहा, "चेल्सी फुटबॉल क्लब ने आज हेड कोच फ्रैंक लैम्पार्ड से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. यह एक बहुत कठिन निर्णय रहा है, न कि मालिक और बोर्ड ने इसे हल्के में लिया है."
इसमें आगे कहा गया, "हम फ्रैंक के लिए आभारी हैं कि उन्होंने क्लब के प्रमुख कोच के रूप में अपने समय में बहुत कुछ हासिल किया है. हालांकि, हाल क्लब के परिणाम और प्रदर्शन उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं, जिससे क्लब में सुधार के लिए कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है. फ्रैंक जैसे क्लब के दिग्गजों से अलग होने के लिए कोई भी समय अच्छा नहीं हो सकता है, लेकिन लंबे विचार-विमर्श और विचार के बाद यह निर्णय लिया गया कि क्लब के प्रदर्शन और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए क्लब को समय देने के लिए अभी एक बदलाव की आवश्यकता है."
लैम्पर्ड ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें उन्होंने प्रशंसकों को उनके "अविश्वसनीय समर्थन" के लिए धन्यवाद दिया और क्लब की सफलता की कामना की.
लैम्पर्ड ने लिखा, "चेल्सी को मैनेज करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है. ये एक ऐसा क्लब है जो पिछले कई सालों से मेरे जिंदगी का बड़ा हिस्सा हैं. सबसे पहले, पिछले18 महीनों से "अविश्वसनीय समर्थन" के लिए मैं अपने फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें पता है कि वे मेरे लिए क्या हैं. जब मैंने इस पद को संभाला तब फुटबॉल क्लब के लिए कठिन समय में आगे आने वाली चुनौतियों को मैंने समझा."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे द्वारा हासिल किए गए उपलब्धियों पर मुझे गर्व है. और मुझे अकादमी के खिलाड़ियों पर गर्व है, जिन्होंने पहली टीम में अपना कदम रखा और इतना अच्छा प्रदर्शन किया. वे इस क्लब के भविष्य हैं. मैं निराश हूं क्योंकि मुझे इस सीजन में क्लब को आगे ले जाने और अगले स्तर पर लाने के लिए समय नहीं मिला. मैं क्लब के मालिक रोमन अब्रामोविच बोर्ड, खिलाड़ियों, मेरी कोचिंग टीम और क्लब के सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में कड़ी मेहनत और समर्पण से काम किया. मैं भविष्य में क्लब और टीम की हर सफलता की कामना करता हूं."
ये भी पढ़े- ISL 7 : एटीकेएमबी का डिफेंस भेदने को लेकर आश्वस्त हैं हाईलैंडर्स
बता दें कि लैम्पार्ड 18 महीने पहले ही चेल्सी के मुख्य कोच बने थे. उनकी देखरेख में क्लब को बीते आठ मैचों में से पांच में हार मिली है. चेल्सी इस सीजन में टॉप-11 क्लबों में से सिर्फ वेस्ट हैम को हरा सकी है.