स्टॉकहोम:पेरिस सेंट जर्मेन के युवा स्ट्राइकर कीलियन एम्बाप्पे के एकमात्र विजयी गोल की मदद से फ्रांस ने स्टॉकहोम खेले गए यूईएफए नेशंस लीग के मुकाबले में स्वीडन को 1-0 से हरा दिया. शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में एम्बाप्पे ने 41वें मिनट में गोल दागा. एम्बाप्पे का फ्रांस के लिए 14वां गोल था.
मैच के बाद एम्बाप्पे ने कहा, "ये एक कठिन मैच था और हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी. ये आसान नहीं था, लेकिन भविष्य में ये बेहतर हो सकता है. परिणाम सबसे महत्वपूर्ण है."
मैच के 77वें मिनट में एम्बाप्पे चोटिल भी हो गए. वो अगस्त में ही टखने की चोट से उबरे हैं और उन्होंने कहा कि मैच के बाद ये चोट उन्हें थोड़ा परेशान कर रहा था.
एम्बाप्पे ने कहा, "ये थोड़ा दर्द भरा है. मैंने इसे देखा है और ये धीरे धीरे बेहतर होगा. क्रोएशिया के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हम इससे उबर जाएंगे. हम काम करने जा रहे हैं. ये कोच है तय करेगा कि मैं खेलूंगा या नहीं."