दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फ्रांस के कोच डेसचैम्प्स का करार 2022 विश्व कप तक बढ़ा - विश्व चैम्पियन

फ्रांस फुटबॉल महासंघ ने इस बात की जानकारी दी कि फ्रांस को फीफा विश्व कप जीताने वाले कोच डिडिएर डेसचैम्प्स के करार को साल 2022 बढ़ा दिया है.

France
France

By

Published : Dec 11, 2019, 3:00 PM IST

पेरिस: फीफा विश्व चैम्पियन फ्रांस ने कोच डिडिएर डेसचैम्प्स के करार को 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप तक बढ़ा दिया है. सूत्रों के मुताबिक इसकी आधिकारिक घोषणा फ्रांस फुटबॉल महासंघ के संवाददाता सम्मेलन में की जाएगी.

डेसचैम्प्स की कप्तानी में फ्रांस ने 1998 में विश्व कप का खिताब जीता था. वो 2012 से राष्ट्रीय टीम के कोच है.

नए करार के साथ डेसचैम्प्स टीम के साथ सबसे लंबे समय तक कोच बने रहने का रिकॉर्ड कायम कर सकते हैं. वह इस मामले में माइकल हिडालगो को पछाड़ सकते है. हिडालगो जनवरी 1976 से जून 1984 तक टीम के कोच थे.

फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स

डेसचैम्प्स को जुलाई 2012 में शुरू में दो साल के सौदे पर नियुक्त किया गया था. यूरो 2016 में उन्होंने फ्रांस के अभियान की देखरेख की, जहां टीम फाइनल में पुर्तगाल से हार गई.

12 जून से 12 जुलाई तक होने वाली चैंपियनशिप के लिए ग्रुप एफ में यूरोपियन चैंपियन पुर्तगाल, सह मेजबान जर्मनी और प्लेऑफ की एक टीम के साथ फ्रांस को ड्रॉ किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details