दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ISL-7 : फॉक्स के गोल से ईस्ट बंगाल ने गोवा को ड्रा पर रोका - FC Goa

आईएसएल में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा की ओर से इगोर एंगुलो ने 39वें मिनट में गोल किया, जिसके जवाब में एससी ईस्ट बंगाल के कप्तान डेनियल फॉक्स ने 65वें मिनट में गोल करके मैच को 1-1 से ड्रॉ करवाया.

ISL-7
ISL-7

By

Published : Jan 29, 2021, 10:36 PM IST

मडगांव: कप्तान डेनियल फॉक्स के गोल की मदद से एससी ईस्ट बंगाल ने शुक्रवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में एफसी गोवा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका.

गोवा के लिए इगोर एंगुलो ने 39वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी लेकिन कप्तान फॉक्स ने 65वें मिनट में शानदार गोल करके ईस्ट बंगाल को 1-1 से बराबरी दिला दी.

I-League: चेन्नई सिटी एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया

गोवा को 14 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. टीम के अब 21 अंक हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर कायम हैं. गोवा का यह लगातार तीसरा ड्रॉ है.

ईस्ट बंगाल को 14 मैचों में सातवीं बार ड्रॉ खेलना पड़ा है. टीम 13 अंक लेकर 10वें नंबर पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details