दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रियाल मैड्रिड के चार और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव - Rodrygo Covid

स्पेन के इस क्लब ने बताया कि गेरेथ बेल, मार्को असेंसियो, रौद्रिगो और आंद्रेइ लुनिन के अलावा एक सहायक कोच डेविड एंसेलोटी भी संक्रमित पाये गए हैं.

Four more Real Madrid players corona positive
Four more Real Madrid players corona positive

By

Published : Dec 17, 2021, 1:03 PM IST

Updated : Dec 17, 2021, 3:02 PM IST

मैड्रिड:रियाल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के चार और खिलाड़ी और एक सहायक कोच कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.

स्पेन के इस क्लब ने बताया कि गेरेथ बेल, मार्को असेंसियो, रौद्रिगो और आंद्रेइ लुनिन के अलावा एक सहायक कोच डेविड एंसेलोटी भी संक्रमित पाये गए हैं.

डेविड मुख्य कोच कार्लो एंसेलोटी का बेटा है. इससे पहले लुका मोडरिच और मार्शेलो पॉजिटिव पाये गए थे.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से EPL मैच स्थगित

इसके अलावा लिवरपूल ने एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल में न्यूकैसल को 3-1 से हरा दिया जबकि चेलसी ने खिलाड़ियों की चोटों से प्रभावित एवर्टन से 1-1 से ड्रॉ खेला.

लिवरपूल और शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी के बीच अब अंतर कम हो गया है. वहीं यूरोपीय चैम्पियन चेलसी अब सिटी से चार अंक पीछे है। चेलसी ने पिछले पांच में से महज दो मैच जीते हैं.

इस बीच कई टीमों में ओमीक्रोन वैरिएंट के प्रसार के बीच अनेक मैच रोज स्थगित हो रहे हैं. एक सप्ताह में नौ मैच स्थगित हो चुके हैं.

लिवरपूल और चेलसी के भी तीन तीन खिलाड़ी संक्रमण के कारण उपलब्ध नहीं थे.

Last Updated : Dec 17, 2021, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details