दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सांज की कोरोना से हुई मौत - स्पेनिश लीग

रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सांज का कोरोना वायरस से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। वह 76 साल के थे.

Former Real Madrid President Lorenzo San
Former Real Madrid President Lorenzo San

By

Published : Mar 22, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Mar 22, 2020, 2:53 PM IST

मैड्रिड : रीयाल मैड्रिड के पूर्व अध्यक्ष लोरेंजो सैंज 1995-2000 तक इस स्पेनिश लीग के प्रमुख थे. इस दौरान रीयाल ने दो बार चैंपियन्स लीग का खिताब जीता.

बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने किया ट्वीट

उनके बेटे लोरेंजो सैंज जूनियर ने ट्वीट किया, ''मेरे पिता का अभी निधन हो गया. वह इस तरह से दुनिया को अलविदा कहने के हकदार नहीं थे. मैंने अब तक जितने भी लोगों को देखा है, वह उनमें सबसे ज्यादा बहादुर और मेहनती थे."

ट्वीट

तीन दिन पहले पेशेवर बास्केटबाल खिलाड़ी सैंज जूनियर ने कहा था कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उन्हें मैड्रिड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है.

स्पेनिश मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, बुखार से पीड़ित होने के बाद सांज ने घर में रहने का फैसला किया था लेकिन आठ दिनों तक बुखार से पीड़ित रहने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका टेस्ट किया गया और फिर उनके अंदर कोरोनावायरस के लक्षण होने की पुष्टि हुई.

मेड्रिड के अध्यक्ष

सांज 1995-2000 तक रीयाल मैड्रिड के अध्यक्ष थे. रियल मेड्रिड ने उनके कार्यकाल में ही 1998 में सातवीं बार यूरोपियन कप का खिताब जीता था. टीम ने 1966 के बाद से पहली बार यूरोप का प्रमुख खिताब जीता था.

स्पेन में अब तक कोरोना वायरस के कारण 1320 लोगों की मौत हो चुकी है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details