दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन - Albert Quixall

क्वीसाल ने क्लब के लिए 184 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. मैनचेस्टर के बाद वो 1964 में ओल्डहैम एथलेटिक में चले गए थे.

Former Manchester United Striker Albert Quixall Passes Away At 87
Former Manchester United Striker Albert Quixall Passes Away At 87

By

Published : Nov 13, 2020, 3:19 PM IST

मैनचेस्टर: मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी अल्बर्ट क्वीसाल का 87 साल की उम्र में निधन हो गया. क्लब ने इस बात की जानकारी दी. क्वीसाल ने क्लब के साथ 6 सीजन बिताए थे और 1960 में उसे पहली ट्रॉफी जिताने में मदद की थी.

साथ ही उन्होंने 1963 में FA कप की ट्रॉफी जिताने में मदद की थी.

ये भी पढ़े: 1966 के विश्व कप विजेता बॉबी चार्लटन को हुई ये गंभीर बीमारी

क्वीसाल ने क्लब के लिए 184 मैच खेले थे और 56 गोल किए थे. मैनचेस्टर के बाद वो 1964 में ओल्डहैम एथलेटिक में चले गए थे.

क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, "अपनी जीवनी में सर बॉबी चार्लटन ने क्वीसाल को इंग्लिश फुटबॉल का नया सितारा बताया था और बताया कि कैसे उन्होंने उनके गोलों में अहम रोल निभाया."

ये भी पढ़े: कवानी मैनचेस्टर यूनाइटेड से जुड़ने के लिए तैयार

क्वीसाल ने इंग्लैंड के लिए पांच मैच खेले. वो पहली बार अपने देश के लिए स्कूल ब्वॉय के तौर पर खेले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details