रियो डी जनेरियो:मौजूदा ब्राजीलियन और कोपा लिबटार्डोरेस चैंपियन फ्लामेंगो ने चिली के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मॉरिसियो इस्ला के साथ फ्री ट्रांसफर पर करार पूरा कर लिया है.
32 वर्षीय मॉरिसियो इस साल जून में तुर्की के फेनेरबाहसे क्लब से अलग हुए थे. उनका फ्लामेंगो क्लब के साथ दिसंबर 2022 तक का करार हुआ है.
एक बयान के अनुसार, यूरोप में 12 सीजन के बाद मॉरिसियो इस्ला अब लिबटार्डोरेस चैंपियन फ्लामेंगो से जुड़ने के लिए दक्षिण अमेरिका लौट आए हैं.