दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवेंट्स के पूर्व डिफेंडर मॉरिसियो को फ्लामेंगो के साथ करार - juventus news

32 वर्षीय मॉरिसियो इस साल जून में तुर्की के फेनेरबाहसे क्लब से अलग हुए थे. उनका फ्लामेंगो क्लब के साथ दिसंबर 2022 तक का करार हुआ है.

Mauricio Isla
Mauricio Isla

By

Published : Aug 20, 2020, 3:03 PM IST

रियो डी जनेरियो:मौजूदा ब्राजीलियन और कोपा लिबटार्डोरेस चैंपियन फ्लामेंगो ने चिली के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर मॉरिसियो इस्ला के साथ फ्री ट्रांसफर पर करार पूरा कर लिया है.

32 वर्षीय मॉरिसियो इस साल जून में तुर्की के फेनेरबाहसे क्लब से अलग हुए थे. उनका फ्लामेंगो क्लब के साथ दिसंबर 2022 तक का करार हुआ है.

एक बयान के अनुसार, यूरोप में 12 सीजन के बाद मॉरिसियो इस्ला अब लिबटार्डोरेस चैंपियन फ्लामेंगो से जुड़ने के लिए दक्षिण अमेरिका लौट आए हैं.

मॉरिसियो इस्ला

फ्लामेंगो ने पिछले सप्ताह राफिन्हो के लियोन क्लब जाने के बाद ही जुवेंतस के पूर्व डिफेंडर के साथ बातचीत करना शुरू कर दिया था.

स्थानीय मीडिया में ऐसी खबरें थी कि अर्जेंटीना के क्लब बोका जूनियर्स ने भी मॉरिसियो को खरीदने में रूचि दिखाई है.

मॉरिसियो ने चिली की राष्ट्रीय टीम के लिए 115 मैच खेले हैं. वो 2015 और 2016 में कोपा अमेरिका कप जीतने वाली चिली की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details