दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पूर्व भारतीय गोलकीपर प्रशांत डोरा का निधन - मोहन बागान

प्रशांत डोरा के बड़े भाई ने कहा, ''उनके प्लेटलेट में काफी कमी आ गई थी और चिकित्सकों ने इस रोग का पता करने में लंबा समय लिया. बाद में उनका टाटा मेडिकल (न्यूटाउन स्थित कैंसर संस्थान) में इलाज चल रहा था. हम उन्हें लगातार खून दे रहे थे लेकिन वह नहीं बच पाए और आज दोपहर बाद एक बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.''

Prashant Dora
Prashant Dora

By

Published : Jan 26, 2021, 5:28 PM IST

कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व गोलकीपर प्रशांत डोरा का मंगलवार को निधन हो गया. वह 44 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और 12 साल का बेटा है.

डोरा के बड़े भाई तथा भारत और मोहन बागान के पूर्व गोलकीपर रहे हेमंत के अनुसार प्रशांत को लगातार बुखार चल रहा था जिसके बाद दिसंबर में पता चला कि उन्हें हेमोफैगोसिटिक लिम्फोहिस्टोसाइटोसिस (एचएलएच) रोग है.

इस रोग से प्रतिरोधक प्रणाली प्रभावित होती है जो संक्रमण या कैंसर जैसी बीमारियों का कारक हो सकता है.

उनके बड़े भाई ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ''उनके प्लेटलेट में काफी कमी आ गई थी और चिकित्सकों ने इस रोग का पता करने में लंबा समय लिया. बाद में उनका टाटा मेडिकल (न्यूटाउन स्थित कैंसर संस्थान) में इलाज चल रहा था. हम उन्हें लगातार खून दे रहे थे लेकिन वह नहीं बच पाए और आज दोपहर बाद एक बजकर 40 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली.''

मुझे फ्रैंक लैम्पार्ड के लिए बुरा लग रहा है: जोसे मोरिन्हो

हेमंत और प्रशांत भारत की तरफ खेलने वाली भाईयों की मशहूर जोड़ियों में शामिल थे. प्रशांत ने 1999 में थाईलैंड के खिलाफ पदार्पण किया तथा उन्होंने सैफ कप और सैफ खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था.

उन्हें 1997-98 और 1999 में संतोष ट्राफी में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर आंका गया था. उन्होंने टॉलीगंज अग्रगामी की तरफ से अपने करियर की शुरुआत की तथा कलकत्ता पोर्ट ट्रस्ट, मोहम्मडन स्पोर्टिंग, मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की तरफ से भी खेले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details