मुंबई : भारत के पूर्व गोलकीपर भास्कर मैती ने बैंकाक 1978 एशियाई खेलों के दौरान इराक के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व किया था. वो संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र के लिए 1975 से 1979 तक खेले थे. वो 1974 से 1980 तक मफतलाल स्पोर्ट्स क्लब और 1981 से 1982 तक राष्ट्रीय कैमिकल्स एवं फर्टीलाइजर्स (आरसीएफ) की ओर से खेले थे.
उनके पारिवारिक मित्र शशिकांत प्रसाद ने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''उनका (मैती) वाशी में एमजीएम अस्पताल में शाम करीब छह बजे मस्तिष्क रक्तस्राव के बाद निधन हो गया.''