रियो डी जनेरियो: मौजूदा ब्राजीलियन सेरी-ए लीग चैंपियन फ्लेमिंगो ने अपने पूर्व फुटसाल खिलाड़ी एलेक्स बरबोसा परेरा लेको को श्रद्धांजलि दी है, जिनकी कोविड-19 संक्रमित होने से मौत हो गई है.
लेको के एक करीबी दोस्त मार्सेर्लो रोडिग्वेज ने ग्लोबो न्यूज से कहा, " उनकी पहली दो कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई थी."
लेको को 1990 के दशक में ब्राजील का शानदार फुटसाल खिलाड़ी माना जाता था. लेको के नाम से मशहूर परेरा को दो सप्ताह पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फ्लेमिंगो क्लब ने एक बयान में कहा, " बहुत दुख के साथ हमें यह कहना पड़ रहा है कि हमारे पूर्व फुटसाल खिलाड़ी एलेक्स परेरा अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके परिवार और दोस्तों प्रति हमारी एकजुटता है. हम अपनी शोक संवदेनाएं प्रकट करते है."
कोरोनोवायरस महामारी ने ब्राजील में 7,000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. रियो डी जनेरियो देश के सबसे प्रभावित शहरों में से एक है.