दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

स्पेनिश पुलिस ने बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष बार्टोमु को किया गिरफ्तार - बार्सिलोना के पूर्व अध्यक्ष बार्टोमु

स्पेनिश पुलिस ने अधिकारियों के जांच से जुड़े ऑपरेशन में बार्सिलोना के स्टेडियम में प्रवेश करते हुए तलाशी और जब्त से जुड़े ऑपरेशन के दौरान सोमवार को कुछ लोगों को हिरासत में लिया.

Former FC Barcelona President Josep Maria Bartomeu
Former FC Barcelona President Josep Maria Bartomeu

By

Published : Mar 1, 2021, 6:09 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 6:18 PM IST

हैदराबाद: स्पेनिश पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन ये नहीं बताया कि कौन और कितने लोगों को हिरासत में लिया है. क्लब ने कहा कि अधिकारी टीम के मुख्यालय में थे लेकिन उन्होंने कोई और विवरण नहीं दिया.

स्पैनिश मीडिया में आई खबरों के अनुसार ये ऑपरेशन पिछले साल की जांच 'बार्कागेट' घोटाले से जुड़ा है

बार्सिलोना ने आरोपों से इनकार किया था कि उसने वरिष्ठ क्लब के अधिकारियों की छवि को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया पर अपने ही खिलाड़ियों और विरोधियों के बारे में नकारात्मक टिप्पणी करने के लिए किसी कंपनी को काम पर रखा था.

ये भी पढ़ें- युवा खिलाड़ियों के लिए ISL अपने कौशल का प्रदर्शन करने का एक अच्छा अवसर: रेनियर फर्नांडिस

आपको बता दें कि बार्टोमु और उनके निदेशक मंडल ने पिछले साल लियोनेल मेसी के साथ विवाद के बीच इस्तीफा दे दिया था.

Last Updated : Mar 1, 2021, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details